अजित कुमार की बीवी शालिनी की बिगड़ी हालत? अस्पताल में भर्ती! शूटिंग छोड़ चेन्नई लौटे एक्टर, जानिए कैसी है तबीयत
Updated on
04-07-2024 12:30 PM
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार की वाइफ शालिनी ने हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो शेयर की, जिसके बाद फैंस के बीच हलचल मच गई। सब हैरान-परेशान हो गए कि आखिर वो ठीक तो हैं! इस तस्वीर में वो बेड पर लेटी हैं और उनके बगल में अजित भी बैठे हुए हैं। ना ही अजित और ना ही शालिनी ने खुलासा किया है कि आखिर उन्हें क्या हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शालिनी की एक सर्जरी हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट्स।
Ajith Kumar की वाइफ Shalini ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। वो हॉस्पिटल के बेड पर हैं। बगल में 53 साल के अजित उनका हाथ थामकर बैठे हुए हैं। 44 साल की शालिनी ने कैप्शन में लिखा है, 'हमेशा आपको प्यार करती रहूंगी।' इसके अलावा शालिनी ने अपनी हेल्थ को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। बता दें कि दोनों की उम्र के बीच 9 साल का फासला है।
शालिनी की ये तस्वीर देखकर फैंस हैरान-परेशान हो गए। एक ने लिखा, 'मैम आप जल्दी ठीक हो जाइए।' एक और ने उनकी सेहत के लिए दुआ मांगी। कुछ लोग उन्हें अपना ध्यान रखने के लिए भी कह रहे हैं।
शालिनी के एडमिट होने की वजह
बताया जा रहा है कि अजित अपनी आने वाली फिल्म 'विदा मुयार्ची' की शूटिंग अजरबैजान में कर रहे थे। हालांकि, वे चेन्नई वापस आ गए। जाहिर है कि वो अपनी बीवी शालिनी के लिए वापस लौटे हैं। उन्हें बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया, लेकिन वे जल्दी में थे और फैंस के लिए रुके नहीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व एक्ट्रेस शालिनी की छोटी-सी सर्जरी हुई है।
अब शालिनी की कैसी है हालत?
अंदरूनी सूत्र ने कहा, 'यह बहुत निजी मामला है, इसलिए हम इसकी डिटेल्स में नहीं जाएंगे। लेकिन, उसकी सर्जरी हो चुकी है और अब वह ठीक है। संभावना है कि एक या दो दिन में आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है।'
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…