अजय देवगन की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर गुरुवार को अजय देवगन ने अपडेट दिया था। उन्होंने फिल्म 'औरों में कहां दम था' के ट्रेलर लॉन्च पर बताया था कि ये फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज नहीं हो सकती। अजय देवगन ने इसकी वजह भी बताई थी। हालांकि, अब इस फिल्म की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है। अजय ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट की जानकारी दे दी है।
इस वक्त अजय देवगन तब्बू के साथ अपनी अपकनमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर चर्चा में हैं, जो अगले महीने 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। हालांकि, इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सबसे अधिक चर्चा उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर रही। उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उनकी अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से 15 अगस्त को क्लैश होने वाली है? इसपर एक्टर ने कहा कि फिल्म पर अभी कुछ काम बाकी है और कुछ हिस्से की शूटिंग भी करनी है। उन्होंने ये भी कहा था कि ये एक बड़ी फिल्म है और हम जल्दबाजी में कुछ नहीं करना चाहते। जल्दबाजी में काम खराब होता है और हम नहीं चाहते कि ऐसा हो।'
अजय देवगन ने बताया- कब हो रही है 'सिंघम अगेन' रिलीज
इस बातचीत के अगले ही दिन यानी आज शुक्रवार को अजय देवगन ने इसकी 'सिंघम अगेन' की रिलीज की जानकारी दे दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि 'सिंघम अगेन' इस दिवाली दहाड़ मारने आ रही है।
लोगों ने कहा- 'पुष्पा 2' की वजह से किया है डेट चेंज
हालांकि, अजय के इस पोस्ट पर अल्लू अर्जुन के फैन्स कूद पड़े हैं। उनका कहना है- डेट इसलिए चेंज कर दिया क्योंकि 'पुष्पा 2' आ रही है। वहीं काफी लोगों ने इसे इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कहना शुरू कर दिया है।
कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म
बता दें कि 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ये फिल्म 'सिंघम अगेन' कॉप यूनिवर्स की पांचवीं और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में अजय एक बार फिर 'बाजीराव सिंघम' के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण फर्स्ट लेडी कॉप के रूप में नजर आएंगी । फिल्म में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी हैं।