पिछले कई दिनों से अग्रवाल समाज के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर समाज के
दो गुटों में मतभेद चल रहा था। रजिस्ट्रार आफ फर्म्स एंड सोसाइटी तक यह
मामला पहुंच गया है। समाज के संविधान के अनुरुप चुनाव कराने के फैसले के
बाद रविवार को आमसभा बुलाई गई। काफी गहमागहमी के चलते आमसभा में सर्वसम्मति
से अध्यक्ष चुने जाने पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने
मतदान के द्वारा चुनाव कराने की रूपरेखा बनाई और अब 11 सितंबर को मतदान के
जरिए नया अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
छोकरा नाला स्थित अग्रसेन धाम में रविवार को सुबह से ही गहमागहमी का
माहौल रहा। अग्रवाल सभा में पहली बार 11 हजार से अधिक सदस्य बनाए गए हैं।
इन सदस्यों में आमसभा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। उम्मीद जताई जा
रही थी कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया जाएगा पर एक नाम को लेकर
सर्वसम्मति नहीं बन पाई क्योंकि आधे सदस्य चुनाव नहीं चाहते थे। वहीं आधे
सदस्य मतदान के जरिए अध्यक्ष चुनना चाहते थे। आखिरकार 11 सितंबर को चुनाव
कराने का निर्णय लिया गया।