एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 23 रनों से हार का सामना
करना पड़ा। रविवार को खेले गए मैच के बाद सोशल मीडिया पर स्टेडियम में
मौजूद एक मिस्ट्री गर्ल की वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रही है। पाकिस्तानी
महिला फैन के चर्चे अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है। एक फैन ने तो
यहां तक लिखा कि फाइनल मैच पूरा देखने का यही इकलौता कारण थी। जिस समय की
यह क्लिप है, उस समय श्रीलंकाई पारी चल रही थी और श्रीलंका का स्कोर 40
रनों पर तीन विकेट था।
इस महिला फैन का रिऐक्शन इतना क्यूट था कि सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो क्लिप जमकर शेयर की जा रही है। मैच की बात करें तो श्रीलंका ने जबर्दस्त वापसी की और पाकिस्तान की बैंड बजा डाली। श्रीलंका ने 58 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद वनिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे ने मिलकर टीम को वापसी दिलाई।