राकेश रोशन ने गोली लगने के बाद ऋतिक से फोन पर कहा था- कहीं मत निकलना! 'कहो न प्यार है' हिट होते ही घटी थी घटना
Updated on
17-06-2024 04:43 PM
हाल ही में अप्रैल में सलमान खान के घर कुछ लोगों ने गोलियां बरसाईं, जिसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर लिखकर फायरिंग की जिम्मेदारी ली। मामले की तहकीकत अब भी जारी है। लेकिन यहां हम आपको सुनाने जा रहे हैं आज से 24 साल पहले की घटना जब ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो न प्यार है' की जबरदस्त सफलता के बाद एक ऐसा ही कांड उनके घर के बाहर भी हुआ था।जी हां बरसों पहले साल 2000 में 'कहो न प्यार है' मेकर और ऋतिक के पिता राकेश रोशन के घर के बाहर भयानक गोलीबारी की गई थी। 14 जून 2000 को उनकी ये फिल्म रिलीज हुई थी और इसी के साथ अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए थे राकेश रोशन। राकेश रोशन पर डी-कंपनी के गैंगस्टर अली बुदेश के गिरोह ने निशाना बनाया था और उनपर अटैक किया था।