एक्शन और थ्रिलर के बाद प्रभास अब करेंगे रोमांस, 45 सकेंड में राजासाब ने जीता फैंस का दिल
Updated on
30-07-2024 02:32 PM
साउथ एक्टर प्रभास, जिन्हें 'बाहुबली' ने रातोंरात स्टार बनाया। वहीं, उनके डूबते करियर को लबे अरसे बाद 'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' ने सहारा दिया। अब वह इन सफलताओं के बाद एक और मूवी लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'द राजासाब' और उसका टीजर रिलीज किया गया है। या यूं कहें, उसमें राजासाब की पहली झलक दिखाई गई है। 45 सेकेंड के इस वीडियो में प्रभास का फर्स्ट लुक सामने आया है। इसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। सोशल मीडिया पर वह अपना रिएक्शन दे रहे हैं।