गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट (Real estate) डील करने जा रहे हैं। खबर है कि अरबपति गौतम अडानी की लग्जरी आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टी अडानी रियल्टी मुंबई स्थित डीबी रियल्टी (DB Realty) के साथ मर्ज हो सकती है। इसके लिए दोनों कंपनियों में बातचीत चल रही है। अडानी रियल्टी (adani realty) मुंबई की डीबी रियल्टी के साथ मर्जर पर बातचीत कर रही है और अगर यह डील हो जाती है तो डीबी रियल्टी का नाम बदलकर अडानी रियल्टी कर दिया जाएगा। बता दें कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा रियल्टी सौदा हो सकता है। बता दें कि इस डील की खबर आते ही पिछले दो कारोबारी दिन से डीबी रियल्टी का शेयर अपर सर्किट को हिट कर रहा है। आज बुधवार को कंपनी के शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 98.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी के शेयर अपर सर्किट में रहे थे। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 12.79% चढ़ा है। इस साल YTD में यह शेयर 101.94% और पिछले एक साल में यह शेयर 228.62% चढ़ गया है।
डीबी रियल्टी के बारे में जानें?
डीबी रियल्टी के पास 100 मिलियन वर्ग फुट और 628 एकड़ से अधिक की प्रमुख
संपत्ति है। इस कंपनी की संपत्ति ज्यादातर मुंबई में है। मर्जर डील पूरी
होने के बाद अडानी रियल्टी को एक्सचेंजों पर लिस्ट करने में सुविधा होगी।
डीबी रियल्टी में विनोद गोयनका परिवार, बलवा परिवार और कुछ अन्य लोगों के
नेतृत्व में प्रमोटरों ने कंपनी में करीब 69 फीसदी हिस्सेदारी रखी है।
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का शेयर
लेट राकेश झुनझुनवाला (जिनका पिछले महीने निधन हो गया) और उनकी पत्नी रेखा
झुनझुनवाला के पास 30 जून, 2022 तक कुल मिलाकर 50,00,000 लाख इक्विटी शेयर
या कंपनी में 1.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है।