सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहने को लेकर बोलीं अदा शर्मा, कहा- कुछ चीजों को बहुत प्राइवेट रखना पसंद करती हूं

Updated on 10-06-2024 06:42 PM
अदा शर्मा पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के उसी घर के बाहर नजर आईं जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी। इसी के साथ इसे लेकर चर्चा तेज हो गई कि कहीं एक्ट्रेस सुशांत के घर में शिफ्ट तो नहीं हो रहीं! हालांकि इन अटकलों को लेकर न तो एक्ट्रेस ने पुष्टी की और न ही इसका खंडन किया। हालांकि, हाल ही में अदा शर्मा ने इस घर में रहने की खबर को कन्फर्म किया है और इसी के साथ उनके फैसले को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई। अपने एक इंटरव्यू में अदा शर्मा ने इसी घर को लेकर बातें की हैं। बता दें कि साल 2020 जून में सुशांत के दुखद निधन के बाद से चार साल तक ये घर खाली रहा और ये उसी समय से सुर्खियों में बनी हुई है।

मुंबई के एक रियल एस्टेट ब्रोकर ने बताया कि इस घर में आने या इसे देखने के लिए किराएदारों में झिझक थी और यही वजह थी कि इस घर को लेकर कोई डील नहीं हो सकी। पिछले साल अदा शर्मा को दिवंगत एक्टर के मुंबई के बांद्रा स्थित समुद्र के सामने वाली इमारत के बाहर देखा गया था। उन्हें वहां देखते ही सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई कि क्या वह उनके अपार्टमेंट में जाने की योजना बना रही हैं।

उन्होंने कहा- कुछ चीजों को लेकर मैं कम्फर्टेबल नहीं

सुशांत के घर में एक्ट्रेस के शिफ्ट होने की खबर ने लोगों के इंटरेस्ट को बढ़ा दिया है। अदा शर्मा ने हाल ही में News18 से बातचीत में उस अटेंशन के बारे में बातें की जो उन्हें सुशांत के घर में शिफ्ट होने की वजह से मिल रही है। उनसे पूछा गया कि क्या वो इसे प्राइवेसी में दखलअंदाजी के तौर पर लेती हैं? उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब से ऑडियंस, मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री को ये बात समझ आ गई होगी कि मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं। मैं अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ चीजें सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करती हूं जो कि मैं आगे भी जारी रखूंगी, लेकिन जिन चीजों को लेकर मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं उन्हें लेकर मैं कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव महसूस करती हूं।'

मां और दादी के साथ इस घर में शिफ्ट हुईं अदा शर्मा

सुशांत की ये प्रॉपर्टी करीब 4 साल से खाली रही है। इस घर में न तो कोई रहने के लिए तैयार था और न ही इसे कोई देखने के लिए भी आना चाहता था। अब सवाल ये है कि इस तरह की चर्चाओं के बीच अदा ने ये घर क्या सोचकर खरीदा। 32 साल की अदा शर्मा इतने साल पाली हिल में रहने के बाद अपनी मां और दादी के साथ अब इस घर में मूव हो गई हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी मीडिया काफी सेंसिटिव और इेंटेलिजेंट है और मुझे यकीन है कि वो मेरी इस प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करेंगे। मेरा घर ढेर सारी पक्षियों, गिलहरियों का भी घर है, जिन्हें मैं मेरी प्राइवेसी में घुसने का मौका देती हूं।'

अदा ने बताया क्यों खरीदा उन्होंने ये घर

Mont Blanc के इस घर से दूर भागने को लेकर जहां चारों तरफ चर्चा रही है वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई डर यहां नहीं लगा है और उन्होंने इसलिए ये प्रॉपर्टी खरीदी है क्योंकि उन्हें इस घर से पॉजिटिव वाइब मिला।

अदा ने कहा- अपने फैसले को लेकर उन्हें कोई शक नहीं

उन्होंने इस बातचीत में कहा कि चाहे बात फिल्मों की हो या फिर नए घर में मूव होने की, वो हर काम दिल से करती हैं, इसलिए उन्हें अपने फैसले को लेकर किसी तरह का कोई डाउट नहीं। उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली को भी इस घर को लेकर कोई दिक्कत नहीं। याद दिला दें कि अदा के इस घर ने तब सबका घ्यान खींचा था जब उन्होंने अपने इस घर का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मंत्रोच्चारण करती नजर आ रही थीं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
 13 January 2025
टीवी की दुनिया में धूम मचाने वाले सुपरहीरो 'शक्‍त‍िमान' पर फिल्‍म की लंबे समय से चर्चा है। फिल्‍म में लीड रोल में रणवीर सिंह होंगे, यह खबर भी सुर्ख‍ियों में…
 13 January 2025
पूरा देश 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने जा रहा है। टीवी एक्ट्रेस डॉल्फिन दुबे ने भी इस पर्व से जुड़ी अपनी यादें ताजा की हैं। उन्हें आखिरी…
 13 January 2025
एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल ने रविवार को X यानी ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल इस पोस्ट में…
 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
 11 January 2025
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है।…
 11 January 2025
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इस पर एक्टर्स के बीच में शो छोड़ने, मेकर्स पर बकाया भुगतान न करने और सेट पर मानसिक…
 11 January 2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह…
 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
Advt.