एक्टर दर्शन ने लाश ठिकाने लगाने के लिए दोस्त से लिए थे 40 लाख रुपये उधार, पुलिस पूछताछ में बताया कहां किया खर्च
Updated on
22-06-2024 12:44 PM
कन्नड़ एक्टर दर्शन इस वक्त फैन रेणुकास्वामी की हत्या करने के आरोप में जेल में हैं। इस मामले में नया अपडेट ये आया है कि एक्टर ने हत्या से जुड़े सबूत मिटाने के लिए अपने दोस्त से 40 लाख रुपये उधार लिए थए। और ये बात हवा में नहीं हो रही है। बल्कि पुलिस के सामने दर्शन ने कबूला है। बताया है कि इन पैसों को क्यों लिया और उनका इस्तेमाल कहां किया। इसके अलावा, दर्शन समेत अन्य आरोपियों की कस्टडी दो दिन के लिए और बढ़ा दी गई है।