अभिषेक बच्चन ने शादी पर रणबीर कपूर और कार्तिक को दी थी ये सलाह, ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच वीडियो वायरल
Updated on
26-07-2024 01:58 PM
अभिषेक बच्चन इस वक्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा में हैं। ऐश्वर्या राय से उनके रिश्ते खराब होने की बातें चल रही हैं। अंबानी शादी में दोनों का अलग-अलग पहुंचना, हर किसी को खल गया। मन में तमाम सवाल आने लगे कि क्या ये तलाक ले रहे हैं। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें वह शादी पर सलाह देते दिख रहे हैं।अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से साल 2007 में शादी की थी। इन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम आराध्या बच्चन है। वह अक्सर अपनी मां के साथ ही रहती हैं। अब इस वायरल वीडियो में अभिषेक से रणबीर कपूर को शादी के बारे में सलाह देने के लिए कहा गया। अमिताभ बच्चन के लाडले ने एकदम सीधा जवाब दिया, 'उसे सलाह की जरूरत नहीं है। देखिए, उसने शादी करने का फैसला किया। उसने आलिया से शादी की क्योंकि वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं। और ये चीज ही सबसे ज्यादा मायने रखती है। एक-दूसरे से प्यार करें। एक-दूसरे का सम्मान करें। यही मायने रखता है।'