बिलासपुर में अरपा किनारे आस्था का सैलाब, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा हुआ पर्व

Updated on 31-10-2022 05:26 PM
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छठ महापर्व पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दिवाली के बाद इस आयोजन में दूसरी दिवाली की झलक नजर आई। इस दौरान श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। करीब 50 हजार से ज्यादा लोग छठ घाट पर पहुंचे। जिनके बीच व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मंगलकामना कीं। ऐसा माना जाता है कि आज के दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से सभी मनोकामना पूरी होती है।

सोमवार की सुबह 3.30 बजे से ही गाजे-बाजे के साथ लोग दौरा,गन्ना लेकर छठ घाट पहुंचे। यहां पहले लोगों ने घाट पर स्थित दौरा का पूजा किया। फिर व्रत करने वाले लोग एक-एक कर घाट के अंदर पानी में गए और कमर तक पानी के बीच उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान जिन महिलाओं की मन्नत पूरा हो चुकी है, वह अपने घर से जमीन पर लोटते हुए छठ घाट पहुंची। मान्यता है कि नई सुहागिनें भी पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए छठ का व्रत रखती हैं। छठ पूजा करने लोग खाली पैर छठ घाट पहुंचे थे।

कमर भर पानी में घंटों किया इंतजार और फिर की सुख, समृद्धि की मंगलकामना
छठ घाट में व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। व्रतियों ने उदयनमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पानी पीकर उपवास खोला। भक्ति और लोक आस्था का सूर्योपासना पर्व पर श्रद्धालु सूर्य के उदय होने का बेसब्री से इंतजार करते हुए कमर भर पानी में घंटों तक खड़े रहे। उगते सूरज को अर्घ्य देने व पूजन विधि देखने लोग छठ घाटों में तड़के से ही पहुंचने लगे थे। सूर्य के दर्शन देते ही व्रतियों ने उन्हें जल और दूध से अर्घ्य दिया, विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना कर छठ मइया व सूर्य देव से परिवार की सुख समृद्वि व शांति की कामना की। सुबह छठ घाटों में व्रतियों व उनके परिवार के सदस्यों को छठ पर्व की बधाई देने के लिए छठ घाट में कई समाज सेवी व राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेता व पदाधिकारी भी पहुंचे और बधाई दी।

घाट के हर कोने में नजर आई श्रद्धालुओं की भीड़
इस दौरान तोरवा स्थित छठ घाट के हर कोने में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी। जहां उत्साह के साथ महापर्व मनाया गया। इसके साथ ही शहर के सिरगि‌ट्‌टी में भी तालाब में बने छठ घाट में व्रतियों की भीड़ उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंची। छठ घाट में व्रती सूप पर फल, ठेकुआ व पूजन की अन्य सामग्री सजाकर पहुंचे, जिन्हें छठी मइया को अर्पित किया गया।

खरना का प्रसाद लेकर किया कठिन व्रत
इससे पहले छठ पर्व पर शनिवार को व्रतियों ने मिट्‌टी के चूल्हे में खरना का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया। इसके साथ ही 36 घंटे का कठिन व्रत शुरू की। रविवार की शाम छठ घाट में सामूहिक रूप से डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद सोमवार की सुबह के पहर में उगते सूर्य की आराधना के साथ पर्व का समापन हुआ।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिन्टर प्लांट-3  मशीन 2 के आयरन ओर फाइन बंकर नं. 5 का उद्घाटन 7 जनवरी को सफलतापूर्वक कैपिटल रिपेयर के बाद किया गया। यह बंकर एसपी-3…
 09 January 2025
सूरजपुर।  पेयजल मनुष्य की बुनियादी और सर्वप्रमुख आवश्यकता में से एक है। लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र के बहुत बड़े वर्ग को पेयजल एवं निस्तारी हेतु पानी की उपलब्धता के लिए…
 09 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आज प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्रेडा एवं सोलर पैनल लगाने वाले एजेंसी के…
 09 January 2025
जगदलपुर।  बस्तर थान क्षेत्र अंर्तगत ग्राम परचनपाल कन्या आश्रम के पास 4 जनवरी की दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही 5 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार…
 09 January 2025
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में महानदी भवन, मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा,…
 09 January 2025
रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में 9 जनवरी शाम 4.30 बजे से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों की वापसी के सम्बंध में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक उपमुख्यमंत्री निवास…
 09 January 2025
मोहला । जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच एवं  पंच पद के…
 09 January 2025
रायपुर। महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंत्रालय महानदी भवन में महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी…
 09 January 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ’सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’ अभियान के तहत 8 जनवरी को धमतरी जिले में आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में 16 हितग्राहियों को…
Advt.