स्पेशियलिटी रिटेल से जुड़ी एक कंपनी ने बंपर रिटर्न दिया है। यह कंपनी
आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision) है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर पिछले 6
साल से कम में 15 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी
के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 9000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न
दिया है। आदित्य विजन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1528.70 रुपये है।
वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 598.55 रुपये है।
कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बना दिए 91 लाख से ज्यादा
आदित्य विजन के शेयरों ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
कंपनी के शेयर 16 दिसंबर 2016 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 15.30
रुपये के स्तर पर थे। आदित्य विजन के शेयर 22 सितंबर 2022 को बीएसई में
1401.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड
में 9050 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 16
दिसंबर 2016 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश
को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 91.62 लाख रुपये होता।
3 साल में ही 1 लाख रुपये को बना दिया 66 लाख रुपये
आदित्य विजन लिमिटेड के शेयर 9 अक्टूबर 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
(BSE) में 21 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 22 सितंबर 2022 को बीएसई
में 1401.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल
पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए
रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 66.75 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों
ने पिछले 5 साल में 2700 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है।
वहीं, इस साल अब तक आदित्य विजन के शेयरों ने करीब 123 पर्सेंट का रिटर्न
दिया है।