एक हफ्ते में 4 आतंकी हमले, प्रवासी मजदूरों पर 3 टारगेटेड अटैक, आखिर सीमा पार आतंकवाद का क्या है इलाज?

Updated on 25-10-2024 01:47 PM
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में एक हफ्ते के भीतर 4 आतंकी हमले। केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद चुनी हुई पहली सरकार आने के बाद आतंकी हमलों में उछाल। निशाने पर सिर्फ सुरक्षा बल ही नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों से आए मजदूर, पर्यटक भी। कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुए हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी नहीं फैला पाए आतंकी अब बौखलाहट में हैं। उनके हमले तेज हुए हैं। ज्यादातर हमलों के पीछे पाकिस्तान के घुसपैठी आतंकी हैं। जिस तेजी से आतंकी वारदात बढ़ रही हैं, भारत सरकार को सीमा पार आतंकवाद का जल्द इलाज करना होगा।

शानदार ढंग से चुनाव होने से बौखलाए आतंकी

16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला ने केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इससे बौखलाए आतंकी पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं के इशारे पर अब लगातार हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

मिलिट्री ट्रक पर घात लगाकर हमला

गुरुवार को गुलमर्ग में 11 किलोमीटर दूर एलओसी के पास आतंकियों ने एक मिलिट्री ट्रक पर घात लगाकर हमला किया। इसमें राष्ट्रीय राइफल्स के 2 जवानों और 2 पोर्टर की मौत हो गई। 3 अन्य सैनिक जख्मी हुए हैं। मिलिट्री ट्रक सप्लाई लेकर जा रहा था।

गुरुवार को ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में यूपी के एक नाई को आतंकियों ने गोली मारी थी। यूपी के बिजनौर के रहने वाले और कश्मीर में नाई का काम करने वाले शुभम कुमार खुशकिस्मत रहे कि गोली उनके दाहिने हाथ में लगी थी। उन्हें तुरंत ही त्राल के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया। ये एक सप्ताह के भीतर प्रवासी मजदूरों को टारगेट करके किया हुआ तीसरा आतंकी हमला था।

एक हफ्ते में प्रवासी मजदूरों पर तीन बार टारगेटेड अटैक

रविवार को गांदरबल में आतंकियों के हमले में एक सुरंग-निर्माण कंपनी के 7 कर्मचारियों की मौत हो गई। गांदरबल में श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर के पास हुए इस आतंकी हमले में मरने वालों में एक लोकल डॉक्टर भी थे।

इससे पहले शुक्रवार को शोपियां में आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर को पहले अगवा किया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी।

मई से अबतक सुरक्षा बलों के 24 जवान दे चुके हैं सर्वोच्च बलिदान, 20 आतंकी भी हुए ढेर

लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़े हैं। अपेक्षाकृत शांत रहे जम्मू में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। इसे इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि 4 मई के बाद आतंकी हमलों में सुरक्षा बलों के 24 जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। इनमें 18 तो सिर्फ जम्मू क्षेत्र में थे। बाकी 6 कश्मीर में। इस दौरान कम से कम 20 आतंकी भी ढेर किए गए।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बढ़ते आतंकी हमलों पर चिंता जताते हुए उसकी निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को कहा, 'हिंसा में ये उछाल खतरनाक है और इसकी बिना शर्त निंदा होनी चाहिए।'

सीमापार आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति की दरकार

सीमा पार आतंकवाद का समाधान आखिर क्या है? बढ़ते आतंकी हमलों के मद्देनजर भारत को कोई ठोस रणनीति बनानी पड़ेगी। जम्मू-कश्मीर चुनाव के दौरान जिस तरह की अभेद्य सुरक्षा थी, उस स्तर पर व्यापक तैनाती तो मुश्किल है, लेकिन सरकार को कुछ न कुछ ठोस करना ही पड़ेगा। चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती हुई थी जो अब अपनी तैनाती वाली मूल जगहों पर लौट चुके हैं या लौट रहे हैं।

तब गृह मंत्री शाह ने बनाई थी विशेष रणनीति

पिछले साल भी जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में तेजी दिखी थी। एलओसी के नजदीक राजौरी और पूंछ जिले में सिलसिलेवार आतंकी हमलों के बाद 13 जनवरी 2023 को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू स्थित राजभवन में रिव्यू मीटिंग की थी। तब आतंकवाद से निपटने के लिए उन्होंने तीन महीने की एक खास रणनीति का ऐलान किया था। एक बार फिर उसी तरह की रणनीति की जरूरत है। इसमें सुरक्षा एजेंसियों में तालमेल, एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई टेक निगरानी बढ़ाने जैसे कदमों की दरकार है। जरूरत पड़े तो सीमापार स्थित आतंकी लॉन्च पैड और ट्रेनिंग कैंपों पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे कदम से भी गुरेज नहीं होना चाहिए क्योंकि पानी अब सिर के ऊपर बहने लगा है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
अब हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटस में असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET एग्‍जाम क्लियर करने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट यानी HEIs…
 07 January 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान शाह ने कहा- आतंकवाद, लोकतंत्र, मानवाधिकार, आर्थिक प्रगति और विश्व शांति के खिलाफ सबसे…
 07 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर गया था, जिससे 15 मजदूर अंदर फंस गए। मजदूरों के फंसने…
 07 January 2025
उत्तर भारत के राज्यों में तेज सर्दी का असर जारी है। देश के 16 राज्यों में घने कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है।मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब,…
 07 January 2025
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आज ऐलान होगा। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी।विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23…
 07 January 2025
कोरोना जैसे HMPV वायरस के केस बढ़कर 8 हो गए हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए। यहां एक 13 साल की लड़की और एक 7…
 06 January 2025
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी…
 06 January 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…
 06 January 2025
भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पटना सिविल कोर्ट में उन्हें SDJM आरती उपाध्याय…
Advt.