सिपेट कोरबा में एसईसीएल द्वारा स्थानीय युवाओं को दी जा रही स्किल
डेवलपमेंट ट्रेनिंग के फायदे सामने आने लगे हैं। कल 35 युवाओं को जॉब आॅफ?
मिला। इन्होंने यहाँ से 6 महीने की मशीन आॅपरेटर- इंजेक्शन मोल्डिंग की
ट्रेनिंग ली थी। एसईसीएल यह कार्यक्रम सीएसआर के अंतर्गत संचालित कर रहा
है।16 सितम्बर को कोरबाशहर के मेयर राजकिशोर प्रसाद के हाथों से सभी को
कोर्स का प्रमाण पत्र तथा जॉब आॅफ? लेटर दिये गये। दीक्षांत समारोह में
एसईसीएल गेवरा से महाप्रबंधक (संचालन), नोडल अधिकारी सीएसआर उपस्थित रहे।