राज रेयॉन ने पिछले 3 साल में 26900 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को लखपति से करोड़ पति बना दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसके एक लाख अब 2 करोड़ 70 लाख हो गए होंगे।
15 पैसे तक आ गया था यह स्टॉक
बता दें 5 जनवरी 2007 को राज रेयॉन के शेयर एनएसई पर 5 रुपये से भी कम रेट में मिल रहे थे। वहीं, 4 जनवरी 2019 को इसकी कीमत केवल 15 पैसे रह गई। यहां तक की 9 सितंबर 2021 तक यह 25 पैसे तक ही रहा। इसके बाद इसने जब उड़ान भरना शुरू किया तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब यह स्टॉक 15 पैसे से 13.50 रुपये पर पहुंच गया है।