रायपुर
परमपूज्य संत गुलाब बाबा के टैगोर नगर स्थित मंदिर गुलाब साईं दरबार का
चौदहवां वार्षिक उत्सव (स्थापना दिवस समारोह) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी
बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। गुलाब बाबा की पालकी यात्रा 4 अक्टूबर को
निकाली जायेगी।
संत गुलाब बाबा देश के प्रसिद्द संतों में जाने जाते है, बाबाजी के भक्तों ने सन 2008 में इस मंदिर की स्थापना करवाई थी, तब से हर वर्ष बड़ी धूमधाम से स्थापना दिवस का उत्सव मनाया जाता है जिसमे पूरे देश से सैंकड़ों भक्तगण शामिल होते हैं। गुलाब साईं दरबार में कार्यक्रम की शुरूवात 4 अक्टूबर को मंगलवार प्रात: 6.32 को दुग्धाभिषेक कर होगी। प्रात: 10.32 पालकी यात्रा टैगोर नगर कॉलोनी में निकाली जाएगी तथा दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया है। दोपहर 1 बजे से मध्यरात्रि तक भजन एवं रात्रि 08 बजे भण्डारे का कार्यक्रम होगा।